नेट में अंग्रेजी के पेपर पर सवाल, सिलेबस की मांग
Meerut News - एसोसिएशन फॉर इंगलिश स्टडीज ऑफ इंडिया ने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में अंग्रेजी के पेपर की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। महासचिव प्रो. विकास शर्मा ने इसे औसत से भी कम बताया और...

एसोसिएशन फॉर इंगलिश स्टडीज ऑफ इंडिया (एईएसआई) ने यूजीसी द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में हुए अंग्रेजी के पेपर पर सवाल उठाए हैं। महासचिव प्रो. विकास शर्मा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और यूजीसी को भेजे पत्र में पेपर को औसत से भी कम स्तर का बताया है। महासचिव ने अंग्रेजी में नेट के लिए पाठ्यक्रम को अन्य विषयों की तरह स्पष्ट करने की मांग की है। महासचिव ने दावा किया कि 27 जून को नेट में अंग्रेजी का जो पेपर आया है, उसमें पूछे गए सवालों से छात्र संतुष्ट नहीं हैं। प्रो. शर्मा सीसीएसयू कैंपस में अंग्रेजी के प्रोफेसर भी हैं।
डॉ. शर्मा के अनुसार नेट में अंग्रेजी का पेपर पूरी तरह से भ्रामक, अस्पष्ट एवं आधारहीन था। पेपर में ऐसे कई अंग्रेजी लेखकों एवं रचनाओं पर प्रश्न पूछे गए, जिन्होंने एक-दो पुस्तक लिखी हैं और उन्हें कोई नहीं जानता। प्रो. शर्मा के अनुसार, अंग्रेजी के अनेक प्रोफेसर ने भी न तो इन लेखकों को जाना है और ना ही पढ़ा है। प्रो. शर्मा के अनुसार दुनिया के लगभग हर देश में अंग्रेजी साहित्य पढ़ा एवं लिखा जाता है। प्रो. शर्मा के अनुसार, जून 2025 का पेपर छात्रों को हतोत्साहित करने वाला है। यूजीसी ने अंग्रेजी का जो सिलेबस तय किया है, उसमें गद्य, काव्य, नाटक एवं उपन्यास लिखा है और ये चारों विधाएं अत्यधिक विस्तृत हैं। इनमें कोई भी पारंगत नहीं हो सकता। ऐसे में यूजीसी अंग्रेजी का पाठ्यक्रम बिंदुवार तय करे ताकि छात्र को तैयार करते समय स्पष्ट हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।