ट्रेलर की चपेट में आने से तीन लोग घायल
Mau News - मऊ में रतनपुरा के भगवान बाजार के पास एक ट्रेलर द्वारा ओवरटेक करते समय चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। स्थानीय लोगों ने चालक को...

मऊ। रतनपुरा स्थित भगवान बाजार के समीप एक दूसरे ट्रेलर को ओवरटेक करके आगे बढ़ने के प्रयास में बाजार में खड़े चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़कर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले सौंप दिया। वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, मंडल अध्यक्ष दयाशंकर श्रीवास्तव उर्फ दीपू मौके पर पहुंच गए। घायलों का को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।
घायलों की शिनाख्त गोपाल बांसफोर निवासी थाना जखनियां जनपद गाजीपुर, पूजा देवी, श्रीकांत चौहान निवासी ग्राम तरवां थाना हलधरपुर और गोलू के रूप में की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।