बिजली संकट से लोग परेशान, दिनभर आती-जाती रही बिजली
Mathura News - मथुरा में उमस भरी गर्मी के बीच बिजली व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो गई है। रात में लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। वृंदावन स्थित 132केवी बिजलीघर का 63 एमवीए ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण कई...

मथुरा, एक ओर जहां उमस भरी गर्मी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर बिजली व्यवस्था भंग हो चुकी है। मंगलवार रात में बिजली कटौती होने से जहां लोग चेन से सो नहीं सके, वहीं बुधवार को भी दिनभर बिजली कटौती का क्रम जारी रहा। दिनभर बिजली कई बार आई-गई, जिससे गर्मी में लोग परेशान रहे। उधर कई दिन से पागल बाबा वृंदावन स्थित 132केवी बिजलीघर पर लगा 63 एमवीए ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है, जो अभी तक सही नहीं हो सका है। जिसके कारण शहर का बड़ा हिस्सा बिजली संकट से जूझ रहा है। अभी तक यहां नया ट्रांसफार्मर नहीं आ पाया है।
बताया गया कि विद्युत कटौती का एक बड़ा कारण यह भी है। पिछले दिनों पागल बाबा वृंदावन बिजलीघर पर लगे 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। यहां नया ट्रांसफार्मर आना है। इस ट्रांसफार्मर के खराब होने के चलते बिजली का सिस्टम गड़बड़ा गया है। इसके कुछ लोड को वृंदावन के दूसरे 220केवी बिजलीघर पर डाल दिया गया। अभी ट्रांसफार्मर नहीं आ पाया है। इसके चलते राधिका विहार, मसानी, गोविन्द नगर आदि क्षेत्रों में काट-काट कर बिजली सप्लाई दी जा रही है। रात्रि में राधिका विहार बिजलीघर से पोषित प्रत्येक फीडर की बिजली काटी गई। बार-बार बिजली कट लगने से लोग गर्मी में परेशान हो रहे हैं। इधर कच्ची सड़क फीडर रतन निवास पर आग लगने के बिजली बंद रही। गिरधरपुर रोड, अजय नगर की बिजली भी प्रभावित रही। बंगालीघाट क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में बिजली समस्या रही। मसानी क्षेत्र में 630 केवीए का परिवर्तक डैमेज हो जाने के कारण पोषित क्षेत्रों की बिजली घंटों बंद रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। डैंपीयर नगर, डीग गेट क्षेत्र में भी बिजली समस्या रही। इसके अलावा शहर एवं देहात के अन्य क्षेत्रों में भी बिजली की समस्या बनी हुई है। प्रभावित क्षेत्र के लोग बिजली के बारे में बिजलीघर, इंजीनियर एवं कर्मचारियों को फोन मिलाते रहे, लेकिन उनको सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।