आरसीएम टीम ने किया रक्तदान व पौधारोपण
Mainpuri News - मैनपुरी। राधानगर स्थित आंबेडकर पार्क में आरसीएम द्वारा सेवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य व स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्यशाल

राधानगर स्थित आंबेडकर पार्क में आरसीएम द्वारा सेवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य व स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। मंगलवार को आरसीएम सेवा दिवस के अंतर्गत रक्तदान किया गया। जिसमें 6 लोगों ने रक्तदान किया व 20 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकरण कराया। जिला अस्पताल ब्लड बैंक के डा. शिखा अग्रवाल, डा. सतेंद्र कुमार, सौरभ चौहान, नितिन सक्सेना, निधि गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, पवन की उपस्थिति में कंचन, राजीव कुमार, वीरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, अशोक कुमार, राजीव कुमार ने रक्तदान किया। वहीं टीम द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधे भी रोपित किए। ओमदत्त ने कहा कि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है। भविष्य के लिए पौधारोपण आवश्यक है। इस मौके पर जयबीर सिंह शाक्य, सुघर सिंह शाक्य, मिथलेश, सुधा, अनिल कुमार, भूपेंद्र सिंह, नंदकिशोर, उमाकांत, रुकम पाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।