अखिलेश सरकार में बना राजकीय पॉलीटेक्निक आज भी पड़ा है बंद
Mainpuri News - किशनी में सपा विधायक इं. बृजेश कठेरिया ने राजकीय पॉलीटेक्निक की शुरुआत न होने पर धरना दिया। विधायक ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि पॉलीटेक्निक को प्रारंभ किया जाए ताकि...

किशनी। सपा सरकार में तैयार करवाया गया राजकीय पॉलीटेक्निक भाजपा सरकार के आठ साल बीतने के बाद भी चालू नहीं हो सका है। शुक्रवार को किशनी से सपा विधायक इं. बृजेश कठेरिया अपने समर्थकों के साथ पॉलीटेक्निक के मुख्य गेट पर पहुंचे और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। मांग की कि राजकीय पॉलीटेक्निक को प्रारंभ करवाया जाए ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। विधायक ने कहा कि अखिलेश सरकार में राजकीय पॉलीटेक्निक का निर्माण करवाया गया था। पूरा भवन तैयार कर विभाग को सौंप दिया गया परंतु आज तक पॉलीटेक्निक में शिक्षण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
कस्बा में पॉलीटेक्निक की शिक्षा न मिलने के कारण विद्यार्थियों को 35 किमी. दूर जिला मुख्यालय या फिर भोगांव जाना पड़ता है। भाजपा सरकार में शिक्षा का निजीकरण कर विद्यालयों को बंद किया जा रहा है। तहसील के लोगों को इस विद्यालय का लाभ मिले, इसके लिए कई बार सदन में उन्होंने आवाज उठाई परंतु ध्यान नहीं दिया गया। प्रदेश सरकार जल्द किशनी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक को चालू करवाएं और यहां कक्षाएं लगवाए ताकि विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। लगभग चार घंटे तक चले धरने की जानकारी पाकर तहसीलदार घासीराम मौके पर पहुंचे। विधायक ने सपाईयों के साथ राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर ये रहे मौजूद सपा विस अध्यक्ष श्याम करन शाक्य, नरेंद्र यादव मेंबर, चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव, सपा नगर अध्यक्ष मुकुल यादव, जिपं सदस्य गजराज यादव, गिरीश दिवाकर, उपदेश यादव, विद्याराम मुनीम, मातादीन यादव, गौरव वाल्मीकि, जगदीश यादव, डा. शिवम यादव, चंद्रशेखर यादव, हरेंद्र यादव, मुकेश यादव, राहुल यादव, छबीले यादव, बंटू यादव, कमलेश यादव, संजीव सविता आदि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।