फांसी पर लटका मिला विवाहिता शव, हत्या की आशंका
Mainpuri News - मैनपुरी। कुरावली कोतवाली क्षेत्र के घिरोर रोड स्थित एक मकान में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

कुरावली कोतवाली क्षेत्र के घिरोर रोड स्थित एक मकान में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाकर कुरावली पुलिस को तहरीर दी है। करीमंगज निवासी सीमा गुप्ता पत्नी रानू गुप्ता ने एसपी से शिकायत की कि उसकी ननद रेखा गुप्ता की शादी कुरावली निवासी रिंकू गुप्ता पुत्र शंकरलाल गुप्ता के साथ हुई थी। रिंकू गुप्ता की मौत होने के बाद परिवार के लोग रेखा का उत्पीड़न कर रहे थे। आरोप लगाया कि दुर्गेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, बबलू गुप्ता पुत्रगण शंकरलाल तथा शंकरलाल की पत्नी ने रेखा के साथ मारपीट की और फांसी पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना भी देरी से दी गई। सूचना पाकर परिजन पहुंचे तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।