जेईई, सीयूईटी की परीक्षा नहीं दी है फिर भी होगा बीटेक में प्रवेश
Mainpuri News - मैनपुरी। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके कैरियर बनाने वालों के लिए एक बड़ा अवसर मिलेगा। जो छात्र 12वीं की पढ़ाई करने के बाद बीटेक की पढ़ाई करने के इच्छुक है

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके कैरियर बनाने वालों के लिए एक बड़ा अवसर मिलेगा। जो छात्र 12वीं की पढ़ाई करने के बाद बीटेक की पढ़ाई करने के इच्छुक हैं और जो जेईई, सीयूईटी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। यदि वे चाहते हैं कि उन्हें बीटेक में प्रवेश मिल जाएं तो इसके लिए वे 30 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण कर दें। इसके तुरंत बाद च्वाइस विकल्प की प्रक्रिया शुरू होगी। पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों को https://uptac.admissions.nic.in/ ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी में बीटेक के पांच कोर्स संचालित हैं।
सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रवेश प्रक्रिया हर साल होती है। ये पांचों कोर्स आधुनिक टैक्नोलॉजी आधारित स्ट्रीम का बेहतरीन मिश्रण हैं। मैनपुरी के इंजीनियरिंग कॉलेज का जुड़ाव आईआईटी, इसरो, आईईईई जैसी संस्थाओं से है। कॉलेज में बेहतरीन प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, छात्रावास, इंटरनेट की व्यवस्था भी करवाई गई है। कॉलेज के निदेशक प्रो. दीपेंद्र सिंह ने बताया कि कॉलेज कैंपस में ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा सिलेक्शन भी हर साल करवाए जा रहे हैं। इस बार विद्यार्थियों को प्रवेश का एक और मौका मिल रहा है। इस मौके का लाभ उठाएं और बीटेक की पढ़ाई करके इंजीनियरिंग में कैरियर बनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।