कर्मचारी की जन्मतिथि में हेराफेरी, डीएम से शिकायत
Mainpuri News - मैनपुरी के ग्राम ककरारा निवासी प्रवीन कुमार ने डीएम को शिकायत पत्र दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके भाई स्वदेशी लाल ने सरकारी नौकरी में दस्तावेजों में जन्मतिथि में हेराफेरी की है। शिकायतकर्ता...

मैनपुरी। बरनाहल क्षेत्र के ग्राम ककरारा निवासी प्रवीन कुमार पुत्र नेकसेलाल ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि डीएफओ कार्यालय में उसके बड़े भाई स्वदेशी लाल चतुर्थ श्रेणी (माली) के पद पर सेवारत है। स्वदेशीलाल ने उक्त पद पर नियुक्ति के दौरान दाखिल किए दस्तावेजों में अंकित जन्मतिथि में हेराफेरी की। शिकायती पत्र में कहा गया कि स्वदेशीलाल की नियुक्ति 14 जून 2002 को हुई है। नौकरी में दाखिल दस्तावेजों में जन्मतिथि एक जुलाई 1965 दर्ज है जबकि वोटर कार्ड में उम्र 68 वर्ष अंकित है। ऐसी स्थिति में उक्त स्वदेशीलाल के द्वारा नियुक्ति के समय दाखिल किए गए दस्तावेजों में अंकित जन्म तिथि एवं मतदाता सूची में दर्ज उम्र के संबंध में जांच कराई जाए और दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाए।
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि पूर्व में भी उसने शिकायती पत्र दिए लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। शिकायर्ता ने मांग की कि प्रकरण की जांच कराई जाए, जांच कार्रवाई होने तक स्वदेशीलाल कर्मचारी का वेतनन रोका जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।