Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPeace Committee Meeting Held for Muharram Preparations in Nautanwa

शासन के निर्देश के हिसाब से ही मनाएं पर्व, कोई नई परंपरा नहीं

Maharajganj News - नौतनवा थाने में शनिवार को मोहर्रम के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। एसडीएम नवीन कुमार और सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में ताजिया के मानक और जुलूस की तैयारियों पर चर्चा की गई। ताजियादारों को ताजिया को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 15 June 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
शासन के निर्देश के हिसाब से ही मनाएं पर्व, कोई नई परंपरा नहीं

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाने में शनिवार को आगामी पर्व मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। एसडीएम नवीन कुमार एवं सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई बैठक के दौरान ताजिया को मानक के अनुरूप बनाने एवं मोहर्रम के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी हासिल की गई। शासन के निर्देश के हिसाब से ही पर्व मनाने का निर्देश दिया गया। एसडीएम ने ताजियादारो से पांच फिट तक ताजिया बनाने के निर्देश दिया। सीओ ने बैठक के दौरान ताजिया जुलूस निकालने वाले जिम्मेदारों से आगामी मोहर्रम में पूर्व की भांति शांतिपूर्ण ढंग से ताजिया जुलूस निकालने की अपील की।

उन्होंने कहा कि कोई भी नई परंपरा करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। बैठक में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, चौकी प्रभारी छोटेलाल, उपनिरीक्षक संजय कुमार, जयहिंद भारती, मनीष तिवारी, शुभम तिवारी, दिव्यांशु राय व अभिनव पटेल, रामबेलास निषाद, अरविंद सिंह, इरफान खान, मनौव्वर, फरहान शेख, महेश, असगर अली, बैतुल्लाह, राजेंद्र मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें