Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Maha Kumbh 2025: Swami Muktanand Giri left his job as a professor at Cambridge University and became a monk

महाकुंभ 2025: कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की नौकरी छोड़ संन्यासी बने स्वामी मुक्तानंद गिरि, लाखों में थी सैलरी

  • कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की नौकरी छोड़ संन्यासी स्वामी मुक्तानंद गिरि बने। प्रयागराज महाकुंभ आए 74 वर्षीय मुक्तानंद गिरि ने पढ़ाई-लिखाई और कॅरियर की ऊंचाइयों को छूने के बाद सनातन धर्म की राह पकड़ ली।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ 2025: कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की नौकरी छोड़ संन्यासी बने स्वामी मुक्तानंद गिरि, लाखों में थी सैलरी

महाकुंभ नगर में देश-विदेश से आए संत-महात्मा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन्हीं में एक नाम है स्वामी मुक्तानंद गिरि का, जो कभी इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। पंजाब के जालंधर में जन्मे 74 वर्षीय मुक्तानंद गिरि ने पढ़ाई-लिखाई और कॅरियर की ऊंचाइयों को छूने के बाद सनातन धर्म की राह पकड़ ली।

मुक्तानंद गिरि ने इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी किया और डबल एमए (इंग्लिश और इकॉनॉमिक्स) की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नौकरी की। शानदार कॅरियर के दौरान उनका सालाना पैकेज 20 लाख रुपये से भी अधिक था।

1992 में 41 वर्ष की आयु में उन्होंने सांसारिक जीवन त्याग दिया और सनातन धर्म के प्रचार में लग गए। उनके परिवार के लोग आज भी विदेश में रहते हैं, लेकिन मुक्तानंद गिरि ने संन्यास के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इन दिनों स्वामी मुक्तानंद महाकुम्भ में सेक्टर 18 स्थित संगम लोअर मार्ग पर पायलट बाबा के शिविर का संचालन देख रहे हैं। भगवा वस्त्रत्त् धारण किए हुए, सरल स्वभाव और प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले मुक्तानंद गिरि के साथ जब लोग उन्हें फर्राटेदार अंग्रेजी और रूसी भाषा में बात करते हुए देखते हैं, तो आश्चर्यचकित हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें:अब तक 8.80 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान, आज महाकुंभ आएंगे अडानी
ये भी पढ़ें:महाकुंभः शादी के 2 माह बाद ही सबकुछ त्याग किया खुद का पिंडदान, बनीं महामंडलेश्वर

स्वामी मुक्तानंद का कहना है कि पंजाब में अक्सर संन्यासियों को गृहस्थ जीवन में असफल माना जाता है, लेकिन उन्होंने इस धारणा को गलत साबित किया। उनकी शिक्षा और करियर ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलाई, लेकिन उन्होंने संन्यास का मार्ग अपनाकर पूरी तरह सनातन धर्म की सेवा में जीवन समर्पित कर दिया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें