Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYogi Adityanath Removes Two IAS Officers Over Transfer Irregularities in Uttar Pradesh

तबादलों के मामले में मुख्यमंत्री ने दो आईएएस अधिकारियों को हटाया

Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय तबादलों में गड़बड़ी के आरोप में दो

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 June 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
तबादलों के मामले में मुख्यमंत्री ने दो आईएएस अधिकारियों को हटाया

लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय तबादलों में गड़बड़ी के आरोप में दो आईएएस अधिकारियों को हटा कर प्रतीक्षारत कर दिया। उन्होंने स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जयसवाल की लिखित शिकायत पर आईजी स्टांप समीर वर्मा को हटा दिया। निदेशक प्रशासन चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भवानी सिंह खंगारौत को भी हटा दिया गया। इन पर आरोप है कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मशविरा किए बिना उन्होंने तबादला सूची तैयार कर ली और उपमुख्यमंत्री के उनके अनुमोदन के लिए उनके पास भेज दिया था। उपमुख्यमंत्री ने सूची पर कोई अनुमोदन नहीं दिया। इससे स्वास्थ्य विभाग में तबादले नहीं हो सके।

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव आर्यका अखौरी को अब निदेशक प्रशासन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है जबकि स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता को आईजी स्टांप का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने गुरुवार इस संबंध में आदेश जारी कर दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें