122 स्कूली वाहनों की उम्र पूरी, आरटीओ ने भेजा नोटिस
Lucknow News - लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में 122 स्कूली वाहन ऐसे हैं, जो चलने योग्य नहीं

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में 122 स्कूली वाहन ऐसे हैं, जो चलने योग्य नहीं है। इनकी फिटनेस वैधता समाप्त हो चुकी है। आरटीओ प्रशासन ने ऐसे सभी वाहनों को नोटिस भेजा है, जिससे वाहन मालिक आकर सही सूचना दें और उसको आरटीओ के दस्तावेजों में दर्ज किया जा सके। ऐसे कई स्कूली वाहन हैं, जो बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी वाहन स्वामी जवाब नहीं दे रहे हैं। अब स्कूलों के खुलने का समय हो गया है। ऐसे में आरटीओ ने सख्त हिदायत दी है कि एक भी अधूरे कागजातों के साथ मिला, तो वाहन स्वामी के साथ ही स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी में करीब 4500 से ज्यादा स्कूली वाहन दर्ज हैं। ऐसे वाहनों की फिटनेस रिपोर्ट चेक करने में पता चला कि 122 वाहन ऐसे हैं, जो चलने योग्य नहीं है। इनकी अवधि पूरी हो चुकी है। फिटनेस समाप्त हो चुकी है। हालांकि वाहन मालिकों ने इसको अपडेट नहीं कराया है। ----------- अभिभावक से भी अपील, खुद भी चेक करें स्कूली वाहन - स्कूल बस पीले रंग से होनी चाहिए पेंट - वाहन के आगे व पीछे स्कूल आन ड्यूटी हो लिखा हो - सभी खिड़कियों के बाहर लोहे की ग्रिल लगी हो - वाहन में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम हों - वाहन पर संबंधित स्कूल का नाम व उसका फोन नंबर जरूर - आपातकालीन नंबर दर्ज हो - वाहन में स्कूल का एक सहायक भी होना चाहिए। - वाहन के दरवाजे में मजबूत लॉक हो - स्कूली वाहन में फर्स्ट एड बाक्स जरूर हो - वाहन में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा हो - ड्राइवर का पुलिस वैरिफिकेशन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।