Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsReal Estate Firm Director Files Extortion Case Against 50 Including Karni Sena Leader

राजपूत करणी सेना पदाधिकारी समेत 50 पर मुकदमा

Lucknow News - मोहनलालगंज में एक रियल एस्टेट फर्म की निदेशक ने करणी सेना के एक पदाधिकारी समेत 50 लोगों के खिलाफ रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि अमर सिंह ने 2022 में 17 लाख रुपये की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 18 June 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
राजपूत करणी सेना पदाधिकारी समेत 50 पर मुकदमा

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली में रियल एस्टेट फर्म निदेशक ने करणी सेना पदाधिकारी समेत 50 के खिलाफ रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। वृंदावन निवासी पद्मजा सिंह की पद्मजा ग्रुप के नाम से फर्म है। पीड़िता के मुताबिक रायभानखेड़ा निवासी अमर सिंह ने वर्ष 2022 में रास्ते को लेकर विवाद किया था। जिसके बाद दबाव डाल कर करीब 17 लाख रुपये की रंगदारी वसूली थी। साथ ही दो प्लॉट की रजिस्ट्री भी पत्नी और बहन के नाम कराई थी। पीड़िता के मुताबिक आरोपित दोबारा से रंगदारी मांग रहे है। अमर सिंह राजपूत करणी सेना का पदाधिकारी भी है।

यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें