बावर्ची से बाइक लूटने वाले दो ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार
Lucknow News - - छेड़छाड़ करने का आरोप लगा कर पीटने के बाद लूटी थी बाइक निगोहां, संवाददाता।

निगोहां में बावर्ची से बाइक लूट कर फरार हुए दो ऑटो ड्राइवरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगा कर बावर्ची को रोका था। जिसकी पिटाई करने के बाद बाइक लूटी थी। लुटेरों को दबोचने के लिए पुलिस ने करीब 200 कैमरों की फुटेज खंगाली। डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि मीरखनगर निवासी संदीप बिरयानी की दुकान में बावर्ची है। 16 जून की रात संदीप काम से घर लौट रहा था। करनपुर गांव के पास स्कूटी सवार तीन युवक आ धमके। मारपीट कर संदीप से बाइक लूट कर बदमाश भाग गए थे। डीसीपी ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज कर सीसी फुटेज खंगाली गई।
200 फुटेज छानने के बाद लुटेरों की पहचान मीरखनगर निवासी अभिषेक और सूरज के तौर पर हुई। बहन से छेड़छाड़ का लगाया था आरोप पूछताछ में पता चला कि सूरज हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। वहीं, अभिषेक के खिलाफ चोरी के मुकदम दर्ज हैं। डीसीपी ने बताया कि लूट में अभिनन्दन उर्फ मार्को भी शामिल है। जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपितों ने बावर्ची को छेड़छाड़ करने का आरोप लगा कर रोका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।