Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPankaj Tripathi Visits Bharatendu Natya Academy Inspires Acting Students

प्रशिक्षुओं को अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने सिखाया सही दिशा में मेहनत करना

Lucknow News - लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ में शूटिंग कर रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 1 July 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षुओं को अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने सिखाया सही दिशा में मेहनत करना

लखनऊ में शूटिंग कर रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी सोमवार को अचानक भारतेन्दु नाट्य अकादमी (बीएनए) पंहुचे। पंकज त्रिपाठी देर शाम अकादमी पंहुचे पंकज त्रिपाठी ने न सिर्फ अकादमी परिसर का भ्रमण किया, नए कार्यों को देखा साथ ही अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रंगमंच प्रशिक्षुओं के साथ संवाद किया। बीएनए में अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पंहुचते ही छात्रों का उत्साह देखने वाला था। छात्रों से संवाद से पूर्व अकादमी परिसर का भ्रमण करने के बाद पंकज ने कहा कि अकादमी का विकास देख कर लग रहा है कि रंगमंच समृद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीएनए रंगमंच का मजबूत स्तम्भ है और उसे सही दिशा में आगे बढ़ते देखना सुखद अनुभूति देने वाला है।

प्रेक्षागृह के जीर्णोद्धार को देख अभिनेता ने कहा कि रंगमंच की कितनी अच्छी तैयारी क्यों न हो जब कि अच्छा मंच न मिले तो तैयार मंचन जनता के सम्मुख नहीं आ पाता। परिसर भ्रमण के बाद अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त रहे रंगमंच प्रशिक्षुओं और रंगमण्डल कलाकारों के साथ पंकज त्रिपाठी ने काफी समय बिताया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने फिल्मों के संघर्ष से लेकर स्थापित होने, और अभिनय में गंभीरता लाने से जुड़े कई सवाल पूछे। पंकज त्रिपाठी ने प्रशिक्षुओं से कहा कि संघर्ष के बिना सफलता नहीं मिलती है। हर क्षेत्र में संघर्ष है, इसी प्रकार अभिनय व फिल्म से जुड़े हर क्षेत्र में बड़ा संघर्ष है, संघर्ष को अपने जीवन का अंश करते रहना चाहिए, सही दिशा में की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को भी प्रशिक्षुओं के साथ साझा किया। इस मौके पर अकादमी अध्यक्ष रति शंकर त्रिपाठी, अकादमी निदेशक बिपिन कुमार, समित गुप्ता, प्रिवेन्द कुमार सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें