Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsOpposition Grows Against Merger of Schools Due to Low Enrollment

स्कूलों को बंद होने से रोकने के लिए आप करेगी आंदोलन

Lucknow News - - यूपी प्रभारी संजय सिंह बोले यह अन्याय लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय प्राथमिक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 June 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों को बंद होने से रोकने के लिए आप करेगी आंदोलन

परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का कम छात्र संख्या के कारण दूसरे विद्यालयों में विलय किए जाने का विरोध तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) अब इस मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करेगी। गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि यह गरीब छात्रों के साथ अन्याय है। आखिर गांव में गरीब किसान का बच्चा कहां पढ़ेगा। उसकी शिक्षा बंद हो जाएगी। खुद सरकार ने लोगों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए स्कूल गांव-गांव खोले थे और अब उन्हें बंद कर रही है।

संजय सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के कुप्रबंधन के चलते लगातार छात्र संख्या कम हो रही है। उन्होंने कहा कि अब जिन जिलों व गांव में स्कूल बंद हो रहे हैं, वहां आप कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। स्कूल बंद होने से रोकने के लिए आप कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सभी बच्चों को सर्वसुलभ शिक्षा दिलाया जाना है और यहां स्कूलों के मर्जर के नाम पर उन्हें बंद किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें