मेडिकल कॉलेज की नर्सों को चिकित्सा संस्थानों के समान सेवा भत्ता मिले
Lucknow News - लखनऊ में ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन (एआईआरएनएफ) ने मेडिकल कॉलेजों के नर्सिंग स्टाफ के लिए समान सेवा भत्ते की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर नर्सिंग भत्ते,...

लखनऊ। ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन (एआईआरएनएफ) ने स्वशासी एवं सरकारी मेडिकल कॉलेजों में तैनात नर्सिं सवंर्ग को पीजीआई, केजीएयमू, लोहिया संस्थान एवं यूपीयूएमएस सैफई के समान सेवा भत्ता देने की मांग उठायी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने मुख्य सचिव को इस संदर्भ में पत्र भेजा है। अनुराग का कहना है कि यह भत्ते उन्हीं मानकों के अनुरूप मांगे गए हैं। जो मौजूदा समय में प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में लागू हैं। जबकि मेडिकल कॉलेज में यह भत्ते नहीं दे रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों में तैनात नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे सेवा देने के साथ मरीजों की देखभाल, फार्मेसी प्रबंधन, स्टोर कीपिंग, वार्ड मैनेजमेंट आदि काम देख रहे हैं।
नर्सिंग भत्ता नौ हजार प्रतिमाह, वर्दी एवं धुलाई भत्ता 2,250, मकान किराया भत्ता 3,600 रुपये या मूल वेतन का 20% न्यूनतम, शिक्षा भत्ता 33,750 रुपये प्रति वर्ष और समाचार पत्र भत्ता 500 रुपये शामिल है। यह सभी भत्ते मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग संवर्ग को मिलना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।