Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Nursery Classes in Uttar Pradesh Primary Schools as per Basic Education Department Proposal

प्राइवेट स्कूलों की तरह परिषदीय विद्यालयों में भी अब नर्सरी या बालवाटिका की होगी पढ़ाई

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्राइवेट स्कूलों की भांति परिषदीय विद्यालयों में भी नर्सरी अथवा बालवाटिका की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 25 June 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
प्राइवेट स्कूलों की तरह परिषदीय विद्यालयों में भी अब नर्सरी या बालवाटिका की होगी पढ़ाई

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्राइवेट स्कूलों की भांति परिषदीय विद्यालयों में भी नर्सरी अथवा बालवाटिका की पढ़ाई होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। इसके तहत प्राइमरी स्कूलों में 5-6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए यह नई व्यवस्था शुरू करने का निर्णय किया गया है। दरअसल, नई शिक्षा नीति में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु कम से कम छह वर्ष निर्धारित की गई है। ऐसे में प्रदेश में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र जहां बालवाटिका-1 से लेकर बालवाटिका-3 तक की शिक्षा दी जा रही है। इन केंद्रों में तीन से छह वर्ष के बच्चों का नामांकन होता है, को छोड़कर शेष परिषदीय प्राइमरी एवं कम्पोजिट विद्यालयों में नर्सरी अथवा बालवाटिका कक्षाएं शुरू करने का निर्णय किया गया है।

इसी निर्णय के अनुसार प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा गया है। प्रस्ताव के अनुसार, जिन विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हैं, वहां पांच से छह वर्ष के बच्चों का नामांकन अभियान चलाकर किया जाएगा। यदि इन विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष उपलब्ध है तो उसी में नर्सरी की कक्षा संचालित की जाएगी, अन्यथा कक्षा-एक में ही बैठाकर पढ़ाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने यूकेजी के संचालन के लिए शिक्षामित्रों और सहायक अध्यापकों को आवश्यक प्रशिक्षण देने की भी योजना बनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें