पॉलिटेक्निक में मॉक टेस्ट की तरह पहली बार आज जारी होगा मॉक परिणाम
Lucknow News - -अभ्यर्थियों का संभावित सीट आवंटन वेबसाइट पर जारी होगा -अंतिम परिणाम तीन जुलाई को जारी

पॉलिटेक्निक में दाखिले के आयोजित काउंसलिंग में मॉक टेस्ट की तरह पहली बार मॉक परिणाम मंगलवार को जारी किये जाएंगे। अभ्यर्थियों को सीट आवंटन का संभावित परिणाम संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की लॉगिन पर दिखेगा। जिनका आवंटन नहीं होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को दूसरे संस्थानों का विकल्प भरना होगा। अन्तिम सीट आवंटन का परिणाम तीन जुलाई को जारी किया जायेगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके सिंह का कहना है कि यह व्यवस्था पहली बार लागू की गई है। उनका कहना है कि मॉक सीट आवंटन संभावित सीट आवंटन है। अधिक मेरिट वाले अभ्यर्थी के काउंसलिंग कराने पर अंतिम आवंटन में आवंटित सीट में बदलाव हो सकता है।
अभ्यर्थी बुधवार को 11:59 बजे तक चयन किये गये विकल्पों को संशोधित कर सकते हैं। सचिव के मुताबिक सोमवार की शाम पांच बजे तक पॉलिटेक्निक दाखिले के लिये 93531 अभ्यर्थियों ने सीट लॉक की। इनमें से करीब 44 हजार को मॉक परिणाम में सीट आवंटन की संभावना है। बाकी अभ्यर्थियों को दूसरे पालिटेक्निक संस्थानों का विकल्प भरना होगा। अभी तक 121395 अभ्यर्थियों ने विकल्प भरे। अभ्यर्थी इससे जुड़ी सभी जानकारियां परिषद के पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।