Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow University Declares PG Semester Results for 2024-25 Session

एलयू में पीजी के 18 पाठ्यक्रमों का रिजल्ट जारी

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत परास्नातक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 June 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
एलयू में पीजी के 18 पाठ्यक्रमों का रिजल्ट जारी

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत परास्नातक स्तर के 18 पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से सूचना दी गई है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी का कहना है कि एमएससी कृषि एआईएच ग्रुप बी, एमवीए कैंपेन विजुअलाइजेशन, इल्युस्ट्रेशन, फोटोग्राफी, सिरेमिक्स, क्रिएटिव पेंटिंग, लैंडस्केप पेंटिंग, म्यूरल, पोट्रेट पेंटिंग, प्रिंटमेकिंग, ब्रोंज कास्टिंग, पोर्ट्रेट एंड लाइफ और टेराकोटा या सिरेमिक्स के दूसरे सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया है। इसी तरह एमएससी कृषि सॉइल साइंस एंड एग्रीकल्चर केमिस्ट्री, हॉर्टिकल्चर, एग्रोनॉमी, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन के चौथे और एलएलबी तीन वर्षीय ओल्ड कोर्स के छठे सेमेस्टर का परिणाम जारी हुआ है।

परीक्षार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने अनुक्रमांक व जन्मतिथि के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। भाषा विवि में पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम घोषित केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत एमएचतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, अरबी, फारसी, इतिहास, गृह विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र और पत्रकारिता एवं जनसंचार जैसे विषय शामिल हैं। परीक्षा नियंत्रक महेश कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के समर्पित पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी व पासवर्ड के जरिए देख सकते हैं। परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु छात्र परीक्षा नियामक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें