Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Falcons Camp in Ekana for UP T20 League with Bhuvneshwar Kumar and IPL Star Vipraj Nigam

खेल------विप्रज-भुवनेश्वर पर फॉल्कंस की जिम्मेदारी

Lucknow News - लखनऊ फॉल्कंस जुलाई के पहले हफ्ते में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में कैंप शुरू करेगा। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और आईपीएल स्टार विप्रज निगम की जिम्मेदारी होगी। यूपी टी-20 लीग के तीसरे सत्र में टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 June 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
खेल------विप्रज-भुवनेश्वर पर फॉल्कंस की जिम्मेदारी

जुलाई के पहले हफ्ते से इकाना में लगेगा लखनऊ फॉल्कंस का कैंप यूपी टी-20 लीग के तीसरे सत्र में प्रबंधन को टीम से उम्मीद लखनऊ, संवाददाता। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और आईपीएल स्टार विप्रज निगम के कंधों पर लखनऊ फॉल्कंस की जिम्मेदारी होगी। अगस्त में शुरू होने वाली यूपी टी-20 लीग के तीसरे सत्र में इन दोनों खिलाड़ियों पर टीम प्रबंधन की निगाहें होंगी। जुलाई के पहले हफ्ते में टीम अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में टैलेंट हंट आयोजित करेगी। इसी दौरान अब तक चयनित 18 खिलाड़ियों का कैंप भी इकाना में आयोजित किया जाएगा। लखनऊ फॉल्कंस में यूपी रणजी टीम के अनुभवी खिलाड़ी प्रियम गर्ग, विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव, हरफनमौला कृतज्ञ सिंह और बल्लेबाज समर्थ सिंह शामिल है।

बीते बुधवार को हुई नीलामी में दस लाख रुपये देकर खरीदे गए शोएब सिद्दीकी और 5.80 लाख में बिके मो. सैफ से भी टीम प्रबंधन को धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी। टीम प्रबंधन ने छह खिलाड़ियों को और जोड़ा और संख्या 18 तक पहुंचा दी है। बताते चले कि गत वर्ष यूपी टी-20 लीग में लखनऊ फॉल्कंस का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया था। ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों से संतुष्ट हैं। जुलाई के पहले सप्ताह टीम तैयारी शुरू करेगी। टैलेंट हंट में सात बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। - ऋत्विक सिन्हा मालिक, लखनऊ फॉल्कंस चयनित टीम के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, आराध्य यादव, कृतज्ञ कुमार सिंह, समर्थ सिंह, समीर चौधरी, विप्रज निगम, पर्व सिंह, किशन कुमार सिंह, ए बाजवा, अभिनंदन सिंह, प्रांजल सैनी, मो. सैफ, शोएब सिद्दीकी, निशांत गौड़, नवनीत कुमार, अंकुर चौहान, सुमित अग्रवाल, चीफ कोच- मो. आमिर, बल्लेबाजी कोच- कमलकांत कनौजिया, गेंदबाजी कोच- इम्तियाज अहमद, फील्डिंग, कोच- मनोज सिंह, टीम मैनेजर- वकार अहमद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें