उप मुख्यमंत्री ने चार मेडिकल मोबाइल यूनिट को दिखाई हरी झंडी
Lucknow News - - 40 गांवों में दो लाख लोगों का करेंगी उपचार लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उप

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चार मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बुधवार को राजभवन कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह मेडिकल मोबाइल यूनिट लोगों को उनके घर के पास ही बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराएंगी। यह मेडिकल मोबाइल यूनिट 40 गांवों में दो लाख से अधिक लोगों के उपचार में मददगार होंगी। एमएसडी फॉर्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्माइल ऑन व्हील्स मोबाइल मेडिकल यूनिट लांच की गई है। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी व सोनभद्र जिलों के वंचित क्षेत्रों में इन मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जाएगा।
जिसमें योग्य डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। लोगों को उनके गांव में ही ओपीडी की सुविधा मिलेगी, जरूरी पैथोलॉजी जांच होगी और उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।