Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInternational Yoga Day BBAU Prepares for Grand Event with 100-Day Yoga Mahakumbh

बीबीएयू योग दिवस के लिए तैयार, लाइव होंगे पीएम

Lucknow News - लखनऊ में बीबीएयू 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए भव्य आयोजन की तैयारी कर रहा है। 100 दिवसीय नि:शुल्क कार्यक्रम योग महाकुंभ के तहत कई जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं और योग कक्षाएं आयोजित की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 20 June 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
बीबीएयू योग दिवस के लिए तैयार, लाइव होंगे पीएम

लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारियों में हैं, तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन, योग विभाग और योग वेलनेस सेंटर की ओर से 100 दिवसीय नि:शुल्क कार्यक्रम योग महाकुंभ का आयोजन किया गया है। प्राकृतिक चिकित्सा एवं संज्ञानात्मक अध्ययन विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. बीसी यादव ने बताया कि योग महाकुंभ के तहग कई जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं और योग कक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं। 21 जून को बिरसा मुंडा गतिविधि केंद्र में सुबह छह से आठ बजे तक सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम होना है। योग के विभागाध्यक्ष डॉ. दीपेश्वर सिंह ने बताया कि यह आयोजन योग वेलनेस सेंटर, एनसीसी, एनएसएस, खेल अनुभाग और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो के समन्वय से किया जाना है।

करीब 1000 प्रतिभागियों के योगाभ्यास की व्यवस्था की जा रही है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें