सर्राफ की दुकान में ग्राहक बन पहुंचा ठग, पांच चेन लेकर भागा
Lucknow News - लखनऊ में निलमथा बाजार में एक युवक ने सर्राफ की दुकान पर जाकर सोने की चेन देखी और पसंद नहीं आने पर चुपचाप चेन उठा कर जेब में डाल लिया। जब सर्राफ ने दूसरा डिब्बा उठाया, तब तक युवक दुकान से जा चुका था।...

लखनऊ, संवाददाता। निलमथा बाजार में सर्राफ की दुकान पर खरीदारी के लिए युवक ग्राहक बन कर पहुंचा। चेन के कई डिजाइन देखे। पूरा बॉक्स खुलवाने के बाद कोई डिजाइन पसंद नहीं आई। सर्राफ नया डिब्बा उठाने के लिए मुड़ा था, तभी युवक ने पांच चेन उठा कर जेब में रख कर चलता बना। पीड़ित ने कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। संतोष कुमार गुप्ता की निलमथा बाजार में विंधवासिनी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रविवार को वह दुकान पर बैठे थे। शाम के वक्त एक युवक आया। जिसने सोने की चेन दिखाने को कहा। ग्राहक के मांगने पर सर्राफ ने एक बॉक्स उठा कर उसमें से कई डिजाइन दिखाए।
पर, युवक ने डिजाइन पुराने होने की बात कही। साथ ही भारी चेन मांगने लगा। संतोष ने हड़बड़ी में पहले डिब्बे को काउंटर पर छोड़ दिया। वह, दूसरा डिब्बा उठाने के लिए मुड़े थे, तभी युवक ने पहले वाले डिब्बे से करीब पांच चेन निकाल ली। संतोष को ग्राहक की इस हरकत का पता नहीं चला। बिना खरीदी किए जाने पर हुआ शक सर्राफ के मुताबिक वह दूसरा डिब्बा उठा कर मुड़े तो ग्राहक नहीं था। अचानक से बिना चेन खरीदे ग्राहक के चले जाने पर संदेह हुआ। वह दुकान से बाहर निकले। काफी देर तक आस-पास छानबीन की। पर, युवक का पता नहीं चल सका। संतोष ने जब फुटेज चेक की तो उसमें युवक बॉक्स से चेन उठाते हुए नजर आया। एसओ कैंट गुरप्रीत कौर ने बताया कि संतोष गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।