भाषा विश्वविद्यालय में एलएलबी, एमबीए और फार्मेसी में सबसे अधिक प्रवेश आवेदन
Lucknow News - -भाषा विश्वविद्यालय में 30 जून तक 2000 से अधिक प्रवेश आवेदन -फार्मेसी, विधि, एमबीए,

ख्वाजा मुईनुदुदीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जून को समाप्त हो गई है। भाषा विश्वविद्यालय में मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनो माध्यमों से प्रवेश लिए जा रहे हैं। जिन कोर्स में प्रवेश परीक्षा निर्धारित है वो पांच जुलाई को होनी है। विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए सबसे ज्यादा छात्रों ने एमबीए, बैचलर ऑफ कम्पयूटर एप्लीकेशन, तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम, पांच वर्षीय बीए एलएलबी, बीबीए, बैचलर ऑफ फार्मेसी बैचलर ऑफ कामर्स कोर्स में दिखायी है। इन सभी कोर्स में सीट संख्या से दोगुने आवेदन आए हैं। भाषा विश्वविद्यालय को नैक बी ग्रेड मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ ही छात्रों में उत्साह है।
नैक ग्रेडिंग होने के बाद नए छात्रों ने प्रवेश लेने में रुचि भी दिखायी है। विश्वविद्यालय सीयूईटी और सीधे प्रवेश दोनो ही माध्यमों से प्रवेश लिया जा रहा है। 30 जून शाम पांच बजे तक 2000 से अधिक आवेदन सीधे प्रवेश के लिए आ चुके हैं। इसके अलावा सीयूईटी यूजी से आने वाले छात्र-छात्राएं अलग से शामिल हैं। जिन कोर्स में मेरिट से प्रवेश होने हैं, उसकी मेरिट सूची जल्दी ही जारी हो सकती है। वहीं बीफार्मा, डी-फार्मा, एलएलबी, बीसीए, एमसीए, बीटेक, एमटेक में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा पांच जुलाई को प्रस्तावित है। -शिक्षा में गुणात्मक सुधार की ओर से कदम भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार की ओर कदम उठाए जा रहे हैं। सत्र 2025-26 के नव प्रवेशी छात्रों को आवेदन, काउंसलिंग में किसी प्रकार की समस्या न हो लेकिन एडमिशन सेल को विशेष निर्देश दिए गए हैं। अभी तक आए आवेदनों में सबसे अधिक रुझान एमबीए, एलएलबी, बीफार्मा, बीकॉम में दिखा हैं, इसके अलावा अन्य कोर्स में भी अच्छे आवेदन आए हैं। हमारा प्रयास है कि विश्वविद्यालय के छात्रों को पढ़ाई, डिग्री, प्लेसमेंट में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। कोर्स पूरा होने के साथ ही छात्रों को प्लेसमेंट मिले, इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। -इन कोर्स में आए अधिक आवेदन कोर्स का नाम सीट संख्या प्रवेश के लिए आवेदन एमबीए 60 143 बीकॉम 60 102 बीएएलएलबी 60 127 एलएलबी 60 136 बीफार्मा- 60 101
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।