कंप्यूटरीकरण-आधुनिकीकरण में अनियमिताओं की पोल खोलेंगे को-ऑपरेटिव बैंककर्मी
Lucknow News - लखनऊ विशेष संवाददाता। को-ऑपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन ने फैसला किया है कि विभाग में कंप्यूटरीकरण

लखनऊ विशेष संवाददाता को-ऑपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन ने फैसला किया है कि विभाग में कंप्यूटरीकरण और आधुनिकीकरण के नाम पर हुई अनियमितताओं की पोल खोलेंगे। रविवार को यूनियन की उच्च स्तरीय कमेटी की वर्चुअल बैठक में इस संबंध में फैसला हुआ है। यूनियन ने जल्द ही संगठन की संघर्ष समिति की बैठक में प्रदेशव्यापी कार्यक्रम की घोषणा करने की भी घोषणा की है। संगठन के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि विभागीय व शासकीय अधिकारी केवल अपनी प्रशंसा के लिए ही बैंकों की प्रगति के झूठे दावे कर रहे हैं। सहकारी बैंकों की विभिन्न परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं।
कई बैंकों में कई दशकों से कर्मचारियों के वेतनमान पुनरीक्षित नहीं किए गए। इस संबंध में सिर्फ चहेतों को लाभ दिया जा रहा है। यूनियन जिला सहकारी बैंकों व कर्मचारियों की समस्याओं के लिए बीते तीन साल से संघर्षरत है। यूनियन ने शासकीय, विभागीय, शीर्ष बैंक के उच्च स्तरीय अधिकारियों से लेकर मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री तक से मिलकर सभी बिंदुओं पर बात की। हालांकि, नतीजा आश्वासन से ज्यादा कुछ नहीं रहा। बैंकों के कंप्यूटरीकरण में भ्रष्टाचार हुआ, वित्तीय अनियमिताएं हुईं, चीनी मिलों के वित्तपोषण में भ्रष्टाचार हुए और बैंकों की वित्तीय स्थिति को कमजोर किया जाता रहा। वर्ष 2012 से कर्मचारियों की भर्ती न करने के कारण भी कई बैंकों की शाखाएं खुल नहीं पा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।