बीबीएयू में संविधान हत्या दिवस मनाया गया
Lucknow News - लखनऊ में बीबीएयू में संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यवाहक कुलपति प्रो. एस. विक्टर बाबू ने कहा कि आपातकाल भारतीय इतिहास का अंधकारमय अध्याय था। कार्यक्रम में नशा मुक्ति और नशा न...

लखनऊ। बीबीएयू में सोमवार को संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अध्यक्षता कर रहे कार्यवाहक कुलपति प्रो. एस. विक्टर बाबू ने कहा कि आपातकाल भारतीय इतिहास का एक अंधकारमय अध्याय था, जिसके दौरान न केवल नागरिकों के मौलिक अधिकारों को निलंबित कर दिया गया, बल्कि एक तरह से संविधान को भी निष्क्रिय कर दिया गया। इस दौरान सभी ने नशा मुक्ति व नशा न करने की शपथ लेकर समाज को नशे के दुष्प्रभावों से मुक्त करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक कुलपति प्रो. एस. विक्टर बाबू ने की। कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, चेयरपर्सन ऑफ द कमेटी प्रो. शिल्पी वर्मा व डॉ. राजश्री उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।