बीएनए के प्रेक्षागृह का बदला स्वरूप, 15 अगस्त से रंगकर्मियों के लिए खुलेगा
Lucknow News - -एक वर्ष से बन्द पड़े बीएम शाम प्रेक्षागृह का का जुलाई अंत तक पूरा

रंगकर्मियों और नाट्य प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतेंदु नाट्य अकादमी का प्रतिष्ठित बीएम शाह प्रेक्षागृह 12 महीने के जीर्णोद्धार के बाद 15 अगस्त, से अपने नए और आधुनिक स्वरूप में दर्शकों के लिए खोलने की तैयारी है। इस नवीकरण से न केवल रंगकर्मियों को बेहतर मंचन का अवसर मिलेगा, बल्कि दर्शकों को भी उन्नत सुविधाओं के साथ नाट्य प्रस्तुतियों का आनंद लेने का मौका मिलेगा। जीर्णोद्धार शुरु होने पहले तक प्रेक्षागृह में एक बड़ी समस्या थी। मंच और दर्शक दीर्घा का फ्लोर एक ही स्तर पर होने के कारण पीछे बैठे दर्शकों को मंच स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता था।
इस समस्या को दूर करने के लिए जीर्णोद्धार के दौरान मंच को नौ इंच नीचे और दर्शक दीर्घा को छह इंच ऊपर किया गया है। इससे अब पीछे की पंक्तियों में बैठे दर्शकों को भी मंच की स्पष्ट दृश्यता मिलेगी। इस बदलाव ने प्रेक्षागृह की दृश्यात्मक गुणवत्ता बेहतर होगी। जीर्णोद्धार के तहत प्रेक्षागृह को आधुनिक सुविधाओं से भी लैस किया गया है। अब यहां अत्याधुनिक लाइटिंग और साउंड सिस्टम स्थापित किए गए हैं, जो नाट्य प्रस्तुतियों को और प्रभावी बनाएंगे। ये सभी सुधार रंगकर्मियों को अपनी कला को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेंगे, साथ ही दर्शकों को एक यादगार अनुभव देंगे। -गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं भारतेन्दु नाट्य अकादमी के निदेशक बिपिन कुमार ने बताया कि जीर्णोद्धार में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होने दिया गया है। विशेषज्ञों के पैनल ने उत्कृष्ट लाइट साउण्ड लगाने के सुझाव दिए। जो लाइट साउण्ड विशेषज्ञों द्वारा बताए गए उन्हे ही लगाया गया। श्री कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्था से जुलाई माह के अन्त में बीएम शाम प्रेक्षागृह हैण्डओवर करने का कहा गया है, ताकि 15 अगस्त से प्रेक्षागृह को जनता के लिए खोला जा सके और मंचन शुरू हो गए। उद्घाटन के लिए दिन भी मंचन किया जा जाएगा। वहीं बीएनए में ही स्थित थ्रस्ट सभागार में सितम्बर तक खोले जाने की तैयारी है। -बढ़ सकता है प्रेक्षागृह का किराया बीएम शाह प्रेक्षागृह में जीर्णोद्धार से पूर्व तक किराया सात हजार रूपए था। अब माना जा रहा है कि जीर्णोद्धार के बाद किराए में बढोत्तरी हो सकती है। हालांकि ये साफ है कि बढोत्तरी बहुत ज्यादा नहीं होगी। जैसे बली प्रेक्षागृह का किराया तीन हजार से सीधे 15 हजार कर दिया गया, ऐसा बीएम शाह प्रेक्षागृह में नही होगा। यहां का किराया सात हजार से बढ़कर 9 से 10 हजार तक हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।