बीबीएयू में पीजी प्रवेश के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी
Lucknow News - - बीबीएयू में पीजी प्रवेश प्रक्रिया 2025-26 के लिए काउंसलिंग की विस्तृत कार्यक्रम जारी

लखनऊ, संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन काउंसलिंग की सारणी कर दी गई है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, काउंसलिंग प्रक्रिया को तीन चरणों में विभाजित किया गया है, जिसके बाद रिक्त सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण की मेरिट सूची सात जुलाई को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी। जबकि दस्तावेज सत्यापन और शुल्क चालान का सृजन आठ जुलाई को किया जाएगा। अभ्यर्थी 10 जुलाई तक शुल्क जमा करके अपने प्रवेश की पुष्टि कर सकते हैं।
इसके बाद 11 जुलाई को प्रथम चरण की रिक्त सीटों की घोषणा होगी। दूसरे चरण में मेरिट सूची 14 जुलाई को जारी होगी। 15 जुलाई को चालान सृजन तथा दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस चरण में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है, जबकि द्वितीय चरण की रिक्त सीटों की घोषणा 18 जुलाई को होगी। तीसरे चरण की मेरिट सूची 21 जुलाई को जारी होगी विवि प्रशासन के मुताबिक, तीसरे चरण की मेरिट सूची 21 जुलाई को जारी की जाएगी और दस्तावेज सत्यापन व चालान सृजन 22 जुलाई को होंगे। तीसरे चरण में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित की गई है। 25 जुलाई को तृतीय चरण की रिक्त सीटों की घोषणा की जाएगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय तीनों चरणों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 31 जुलाई को अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का अंतिम सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद एक अगस्त से पीजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। 30 और 31 जुलाई को स्पॉट काउंसलिंग जिन अभ्यर्थियों का निर्धारित समय में किसी कारणवश प्रवेश नहीं हुआ, उनके लिए विश्वविद्यालय ने स्पॉट काउंसलिंग प्रथम का आयोजन केवल सीयूईटी अभ्यर्थियों के लिए 30 और 31 जुलाई को किया है, जिसमें दस्तावेज सत्यापन और चालान सृजन की प्रक्रिया की जाएगी। इससे जुड़े अभ्यर्थियों को दो अगस्त तक शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद चार अगस्त को रिक्त सीटों की जानकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। पांच से 13 अगस्त तक रिक्त सीटों के सापेक्ष पंजीकरण सीयूईटी और नॉन-सीयूईटी दोनों श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए पांच अगस्त से 13 अगस्त तक रिक्त सीटों के सापेक्ष पंजीकरण की प्रक्रिया खुलेगी, जिसके तहत योग्य छात्र स्वयं को पंजीकृत कर सकेंगे। इसके बाद 14 अगस्त को स्पॉट काउंसलिंग- द्वितीय का आयोजन होगा। जिसमें दस्तावेज सत्यापन और चालान सृजन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। अंतिम रूप से प्रवेश की पुष्टि के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2025 तय की गई है। समर्थ पोर्टल से जमा होगा शुल्क सभी शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से संबंधित चालान के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। समर्थ पोर्टल पर जनरेट चालान के अलावा कोई अन्य माध्यम मान्य नहीं होगा। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वह समय-समय पर विवि की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bbau.ac.in/ से जानकारी प्राप्त करते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।