Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़leaders wrote a letter to extend the leave of teachers along with children primary schools timings changed

बच्चों के साथ शिक्षकों की भी छुट्टी बढ़ाने को नेताओं ने लिखी चिट्ठी, स्कूलों की टाइमिंग बदली

ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ कई जनप्रतिनिधियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि शिक्षकों को भी 30 जून तक का अवकाश दिया जाए। एक साथ इतने हमदर्द पाकर शिक्षक भी आश्चर्यचकित हैं और व्हाट्सएप ग्रुपों पर पत्र वायरल हो रहे हैं।

Ajay Singh मुख्य संवाददाता, प्रयागराजTue, 17 June 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों के साथ शिक्षकों की भी छुट्टी बढ़ाने को नेताओं ने लिखी चिट्ठी, स्कूलों की टाइमिंग बदली

कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाने और शिक्षकों समेत दूसरे स्टाफ को स्कूल पहुंचने के आदेश को लेकर हलचल बढ़ गई है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि शिक्षकों को भी 30 जून तक का अवकाश दिया जाए। एक साथ इतने हमदर्द पाकर शिक्षक भी आश्चर्यचकित हैं और व्हाट्सएप ग्रुपों पर पत्र वायरल हो रहे हैं। इस बीच परिषदीय स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है। अब सुबह 7:45 से 12:40 बजे तक ही स्कूल खोले जाएंगे।

कौशाम्बी से सपा सांसद पुष्पेन्द्र सरोज ने 15 जून को मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि स्कूलों में एक जुलाई से शिक्षण कार्य शुरू होना है। गर्मी बढ़ती जा रही है और मौसम विभाग ने सूचना दी है कि गर्मी और बढ़ेगी। शिक्षक-शिक्षिकाओं को जिले के दूर-दराज के स्कूलों में पढ़ाने के लिए जाना होता है। बच्चों के स्कूल में न रहने से शिक्षकों की दौड़ अनावश्यक होगी। शेष विद्यालयी दायित्वों का संपादन स्मार्टफोन के जरिए घर से ही संभव हो सकता है। उन्होंने शिक्षकों के लिए भी ग्रीष्मावकाश 30 जून तक बढ़ाने का निर्देश देने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें:इस शहर में IG रेंज के सरकारी बंगले की जमीन का हो गया सौदा, नामांतरण भी करा लिया

विधान परिषद की प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सभापति राजबहादुर सिंह चंदेल, भाजपा एमएलसी डॉ. बाबू लाल तिवारी, एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, एमएलसी आशुतोष सिन्हा और एमएलसी अवनीश कुमार सिंह समेत अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री को तकरीबन ऐसा ही पत्र लिखा है। पत्र लिखने के पीछे एक कारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव भी माना जा रहा है। चूंकि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक संख्या परिषदीय शिक्षकों की है तो इन चुनावों में उनका वोट निर्णायक होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन शिक्षकों का विश्वास जीतने के लिए ये पत्र लिखे गए हैं।

ये भी पढ़ें:राशन कार्ड विहीन परिवारों को बड़ी राहत, अब आसानी से पा सकेंगे योजनाओं का लाभ

परिषदीय स्कूलों का समय बदला, अब 12:30 बजे छुट्टी

परिषदीय स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब सुबह 7:45 से 12:30 बजे तक ही स्कूल खोले जाएंगे। सोमवार को दोबारा स्कूल खुलने पर समय सुबह आठ से दो बजे तक था। चूंकि गर्मी को देखते हुए शैक्षणिक कार्य 30 जून तक स्थगित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सोमवार को जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी 30 जून तक सुबह 07:45 से 12:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षणिक, प्रशासकीय एवं अन्य कार्यों को पूर्ण करेंगे। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए विद्यालय प्रबंध समिति आवश्यकतानुसार निर्णय लेने के लिए अधिकृत है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें