Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWater Flow Resumes on Beera Road After Release from Banbasa Barrage

पलिया भीरा रोड पर फिर पहुंचा बाढ़ का पानी

Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां। बनबसा बैराज से एक लाख क्यूसेक पानी रिलीज होने के बाद मंगलवार को भीरा मार्ग पर पानी का बहाव शुरू हो गया। हालांकि पानी कम था, जिससे वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं हुई। बारिश के कारण यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 4 Sep 2024 01:31 AM
share Share
Follow Us on
पलिया भीरा रोड पर फिर पहुंचा बाढ़ का पानी

पलियाकलां। बनबसा बैराज से करीब एक लाख क्यूसेक पानी रिलीज करने के बाद मंगलवार को फिर से भीरा मार्ग पर पानी चलने लगा। हालांकि पानी कम था इसलिए वाहनों के आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हुई। सामान्य रुप से वाहन व राहगीर आते जाते रहे। बता दें कि कई दिन बाद मंगलवार को भीरा मार्ग पर फिर से पानी का बहाव शुरू हो गया। कारण यह रहा कि पहाड़ पर हुई बारिश की वजह से बनबसा बैराज से सोमवार को करीब एक लाख क्यूसिक पानी का रिलीज किया जा रहा था। यही पानी नदी में जब शारदा पुल के पास पहुंचा तो घूमकर कटे हुए रेल ट्रैक के रास्ते से भीरा मार्ग पर आ गया और बहाव शुरू हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें