Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMP Utkarsh Verma Addresses Public Concerns at Samajwadi Party Office

सांसद ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं

Lakhimpur-khiri News - पलिया शहर में सांसद उत्कर्ष वर्मा ने जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की समस्याओं को सुना। शिकायतों के निस्तारण के लिए उन्होंने अधिकारियों से बात की। लोगों ने निर्माण कार्यों की मांग की। सांसद ने कहा कि हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 26 June 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
सांसद ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं

पलिया शहर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को सांसद उत्कर्ष वर्मा ने जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की समस्याएं सुनी। शिकायत सुनने के बाद सांसद उत्कर्ष वर्मा ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर शिकायत के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। क्षेत्र से आए लोगों ने सड़क खड़ंजा रपटा पुलिया आदि निर्माण की भी मांग रखी। इस पर संसद उत्कर्ष वर्मा ने लोगों से कहा कि थोड़ा समय लगेगा लेकिन आप लोगों की हर मांग को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसी क्रम में छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसको संबोधित करते हुए सांसद उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज ने हमेशा गरीब मजलूम दलितों के लिए लड़ाई लड़ने का काम किया है। यदि हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं तो उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज में पहली बुराई को खत्म कर और मजलूमों की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह जार्जी, सांसद प्रतिनिधि अशोक वर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष महमूद हुसैन, संजीव कुमार मुन्ना, नरेश यादव, रामचंद्र गौतम, ललित पाल, अनु चौधरी, रामकुमार भार्गव, हरविंदर सिंह, अरुण कुमार, गुरजीत सिंह, राजा खान आदि पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें