जन्म प्रमाणपत्र बनवाने को 10 हजार से ज्यादा आवेदन
Lakhimpur-khiri News - परिषदीय स्कूलों में एडमिशन के लिए अभिभावकों से आधार मांगा गया। आधार न होने से उन्हें डीबीटी लाभ नहीं मिल पा रहा था। जन्म प्रमाणपत्र के अभाव में आधार नहीं बन पा रहा था। सीडीओ की पहल पर 17 से 20 जून तक...

परिषदीय स्कूलों में एडमिशन कराने के बाद अभिभावकों से आधार मांगा गया। आधार न होने से अभिभावकों को बेसिक शिक्षा विभाग से मिलने वाले डीबीटी सहित अन्य लाभ मिलने में परेशानी हो रही है। आधार के लिए जन्मप्रमाणपत्र न होने से आधार नहीं बन पा रहा है। इसको देखते हुए सीडीओ की पहल पर सभी ब्लॉकों पर कैम्प लगाए गए। तीन दिनों तक लगाए गए कैम्प में बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए कैम्प में पहुंच गए। कैम्पों में कतारों में लगकर अभिभावकों ने आवेदन जमा किए। तीन दिन में 10 हजार से ज्यादा आवेदन जमा हो गए। अब जन्मप्रमाणपत्र बनाने के लिए पंचायत राज विभाग व राजस्व विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
जन्मप्रमाणपत्र मिलने के बाद बच्चों का आधार बनाने के लिए आवेदन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार होने के बाद अभिभावकों के खाते में डीबीटी से धनराशि भेजी जाती है। बच्चों के लिए सरकार जूता, मोजा, स्टेशनरी आदि का पैसा देती है। आधार न होने के कारण अभिभावकों को डीबीटी से धनराशि नहीं भेजी जा पा रही है। इस समस्या को बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रशासन को बताया। सीडीओ अभिषेक कुमार की पहल पर 17 से 20 जून तक ब्लॉकों पर कैम्प लगाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।