Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFlood Emergency in Lakhimpur 4 5 Lakh Cusecs Released from Banbasa Barrage

शारदा नदी में आई बाढ़, पलिया इलाके में भरा पानी

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में बनबसा बैराज से छोड़े गए 4.5 लाख क्यूसेक पानी के कारण कई गांवों में बाढ़ आ गई है। पलिया-Aतरिया रोड पर 1.5 फीट पानी भरा है, जिससे संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन ने दो दर्जन गांवों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 14 Sep 2024 05:01 PM
share Share
Follow Us on
शारदा नदी में आई बाढ़, पलिया इलाके में भरा पानी

लखीमपुर, संवाददाता। बनबसा बैराज से छोड़े गए साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी ने इलाके को डुबाना शुरू कर दिया है। पलिया इलाके के कई गांवों में पानी भर गया। पलिया-अतरिया रोड पर जलभराव से संकट की स्थिति बन गयी है। सड़क पर डेढ़ फिट तक पानी भरा हुआ है। चीनी मिल में भी पानी घुस चुका है। उधर जलभराव की वजह से एनएच 731 को भी बन्द कर दिया गया है।

बनबसा बैराज से साढ़े चार लाख हजार क्यूसेक पानी शारदा, घाघरा व मोहाना नदी में रिलीज किया गया। जिसके चलते पलिया-भीरा मार्ग पर पानी बहने लगा है। सड़क पर करीब डेढ़ फुट से अधिक पानी है। पलिया और धौरहरा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों को खाली करने का निर्देश दे दिया गया है। नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। शारदा नदी पलिया में खतरे के निशान को पार कर 18 सेंटीमीटर ऊपर बहने लगी है। साथ ही जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने शारदा नदी किनारे के गांव गोविंदनगर, खजुरिया, मेला घाट आदि गांवों को खाली करने की चेतावनी दे दी है। परिजनों सहित पालतू पशुओं और खाने-पीने का जरूरी सामान लेकर ऊंचे स्थानों पर चले जाने की डुग्गी पिटवाकर संदेश दिया जा रहा है। इसके बाद लोगों ने अपना सामान बटोरना शुरू कर दिया है। उधर बिजुआ ब्लॉक में कई गांव में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। एक तरफ प्रशासन डुग्गी लगकर और गुरुद्वारों से पब्लिक लाउडस्पीकर के जरिए सतर्क कर रहा है। बझेड़ा, रेवतीपुरवा, मिस्त्रीपुरवा के गांव में आज रात बढ़ जाएगा पानी, लोग घरों से जरूरी सामान लेकर निकलने की कर रहे तैयारी कर रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें