Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsYoung Woman Commits Suicide After Boyfriend s Death in Road Accident

हादसे में प्रेमी की मौत पर युवती ने जहर खाकर दी जान

Kausambi News - पश्चिमशरीरा की 21 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी की सड़क दुर्घटना में मौत से आहत होकर जहर खा लिया। इलाज के लिए प्रयागराज ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। परिवार ने शव का अंतिम संस्कार चुपचाप कर दिया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 25 June 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में प्रेमी की मौत पर युवती ने जहर खाकर दी जान

गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद सड़क दुर्घटना में प्रेमी की मौत से आहत पश्चिमशरीरा इलाके की एक युवती ने मंगलवार की शाम जहर खा लिया। इलाज के लिए प्रयागराज ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालों ने गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र की 21 वर्षीय युवती का रिश्तेदारी के युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। महीनेभर पहले दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई थी। पंचायत के बाद युवक को उसके परिवार वालों ने कमाने के लिए मुंबई भेज दिया था।

वह वहां भाई के साथ रहकर एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में वहीं युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी युवती को हुई तो आहत होकर शाम को उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवारीजन इलाज के लिए आननफानन उसे लेकर प्रयागराज रवाना हुए। अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही युवती की मौत हो गई। बुधवार की भोर पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इंस्पेक्टर त्रिलोकीनाथ पांडेय का कहना है कि ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। कोई शिकायत करता है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें