Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSaudi Pilgrims Car Accident Vehicle Falls into Ravine Minor Injuries Reported

हज से लौट रहे जायरीन की कार खाई में कूदी

Kausambi News - सऊदी अरब से हज करके लौट रहे जायरीनों की कार शुक्रवार को कड़ा धाम थाना क्षेत्र में खाई में गिर गई। हादसे में सभी को मामूली चोटें आईं। कार पलटने से बच गई और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। कार सवार दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 21 June 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
हज से लौट रहे जायरीन की कार खाई में कूदी

सऊदी अरब से हज कर लौट रहे जायरीन की कार शुक्रवार की सुबह कड़ा धाम थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोट आई। घटना के बाद कार सवार दूसरे वाहन से घर चले गए। उनके वाहन को जेसीबी से बाहर निकलवाया गया। फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत रोटीगांव के रहने वाले मोहम्मद साबिर पुत्र स्व. रकब अली हज करने सऊदी अरब गए थे। शुक्रवार की सुबह उनकी वापसी थी। प्रयागराज से उनको लेने कार से उनके कुछ साथी लखनऊ स्थित एयरपोर्ट गए थे। साबिर के मुताबिक वह अपने साथियों के साथ कार से प्रयागराज करेली स्थित अपने घर जा रहे थे।

सुबह लगभग 10 बजे जैसे ही उनकी कार कड़ा धाम थाना क्षेत्र के चूहापीरन गांव के मोड़ के पास पहुंची, अचानक ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गनीमत रही कि कार पलटी नहीं अन्यथा बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई थी। किसी तरह उनको बाहर निकाला गया। कार सवार दूसरी कार से प्रयागराज चले गए। कुछ देर बाद जेसीबी से खाई में गिरी कार को बाहर निकाला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें