Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsYoung Man Dies After Being Hit by Speeding Motorcycle in Kanpur Dehat

बाइक की टक्कर से सडक पार कर रहे युवक की मौत

Kanpur News - कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी पुखरायां ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 1 July 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
बाइक की टक्कर से सडक पार कर रहे युवक की मौत

कानपुर देहात, संवाददाता। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में पटेलचौक पुखरायां के पास तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको गंभीर हालत में सीएचसी पुखरायां ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। नेरा कृपालपुर निवासी चालीस वर्षीय ओंकार पुत्र राम सनेही सोमवार को किसी काम से पुखराया आया था। देर रात वह पटेल चौक के पास हाई-वे पार करते समय तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया।

दुर्घटना के बाद बाइक सवार वहां से भगा निकला। वहां मौजूद उसी गांव के राजेश यादव उसको परिजनों को सूचना देकर उसे सीएचसी पुखरायां ले गए। वहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको मेडिकल कालेज अकबरपुर रेफर कर दिया। यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ.निशांत पाठक ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। इससे वहां कोहराम मचगया। इसके बाद उसकी जांच करने वाले डॉक्टर ने शव को मारच्युरी में रखवाने के साथ पुलिस को मेमो भेजा। चौकी प्रभारी पुखराया शोभित कटियार ने बताया कि हाई-वे पार करते समय बाइक की चपेट में आने से हादसा होने की बात सामने आई है। दुर्घटना के बाद फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने व परिजनों की तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें