कानपुर देहात में दूध विक्रेता ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दी
Kanpur News - कानपुर देहात के किशवाखेड़ा गांव में एक युवक ने घरेलू कलह के चलते नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 26 वर्षीय अजीत कुमार यादव का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से परिवार में कोहराम मच...
कानपुर देहात। डेरापुर थाना क्षेत्र के किशवाखेड़ा गांव के मजरा अरसुन की मडैया में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार को गांव के बाहर खड़े एक नीम के पेड़ में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। किशवाखेड़ा गांव के मजरा अरसुन की मडैया निवासी छब्बीस साल का अजीत कुमार यादव उर्फ बल्लू दूध का कारोबार करता था। घरेलू कलह के चलते वह कुछ दिनों से खासा तनाव में रह रहा था। शुक्रवार सुबह वह घर से खेतों पर जाने की बात कहकर निकला था।
इसके बाद उसने गांव के बाहर खेात में खडे नीम के पेड़ में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खेतों की तरफ गए लोगों से जानकारी मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। पति की मात से उसकी पत्नी नंदनी बदहवास हो गई। मां शारदा व भाई संदीप, कुलदीप व सुजीत बिलख उठे। रोत हुए परिजनों ने बताया कि घटना से उसके छह माह के पुत्र के सिर से पिता का साया छिन गया। सूचना पर पहुंचे दस्तमपुर चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र ने शव कब्जे में लेकर छानबीन करने के साथ परिजनों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दस्तमुपर चौकी प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में गृह कलह में घटना होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।