Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsRailways Extends Operation of Six Trains via Kanpur until July

बांद्रा सहित छह ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ी

Kanpur News - रेल प्रशासन ने कानपुर होकर चलने वाली छह ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें अब जुलाई तक चलेंगी, जिससे यात्री अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं। ट्रेनों में वलसाड़, जयनगर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 30 June 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
बांद्रा सहित छह ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ी

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रेल प्रशासन ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ रूटों से होकर कानपुर होकर चलने वाली बांद्रा टर्मिनल सहित छह ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार का फैसला किया है। अब ये ट्रेनें जुलाई तक चलेंगी। इसमें सफर करने वाले यात्री अपना विस्तार अवधि में रिजर्वेशन करा सकते हैं। कौन ट्रेन कब तक चलेगी 09025 वलसाड़ एक्सप्रेस 28 जुलाई तक, 09026 वलसाड़ एक्सप्रेस 29 जुलाई तक, 09031 जयनगर एक्सप्रेस 27 जुलाई तक, 09032 उधना एक्सप्रेस 28 जुलाई तक, 09045 पटना एक्सप्रेस 1 अगस्त तक, 09046 पटना एक्सप्रेस 2 अगस्त तक, 09343 पटना एक्सप्रेस 31 जुलाई तक, 09344 पटना एक्सप्रेस 1 अगस्त तक, 09195 मऊ एक्सप्रेस 28 जुलाई तक, 09196 मऊ एक्सप्रेस 29 जुलाई तक, 09043 बांद्रा एक्सप्रेस 27 जुलाई तक और 09044 बांद्रा एक्सप्रेस 28 जुलाई तक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें