Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur DM Reviews Progress of Departmental Works Strict Action Against Negligence

डीएफओ से स्पष्टीकरण, सहायक श्रम आयुक्त को प्रतिकूल प्रविष्टि

Kanpur News - डीएफओ से स्पष्टीकरण, सहायक श्रम आयुक्त को प्रतिकूल प्रविष्टि डीएफओ से स्पष्टीकरण, सहायक श्रम आयुक्त को प्रतिकूल प्रविष्टि डीएफओ से स्पष्टीकरण, सहायक श

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 28 June 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
डीएफओ से स्पष्टीकरण, सहायक श्रम आयुक्त को प्रतिकूल प्रविष्टि

कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सहायक श्रम आयुक्त के विरुद्ध विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ का स्पष्टीकरण तलब किया गया। सरसैय्या घाट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग को लेकर मंथन हुआ। डीएम ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे 30 जून तक अपने-अपने विषयों से संबंधित समस्त सूचनाओं को गुणवत्तापूर्वक पोर्टल पर फीड करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जून माह की रैंकिंग में किसी विभाग का प्रदर्शन अपेक्षा से कम पाया गया तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी 15 दिनों के भीतर सभी विभागों की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान यह देखा जाए कि किन योजनाओं में कितने लाभार्थियों को लाभ मिलना चाहिए, वर्तमान में कितने आवेदन लंबित हैं और सभी पात्र लाभार्थियों के आवेदन शीघ्र स्वीकृत किए जाएं। विकास कार्यों एवं जनसेवाओं की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। योजनाओं का क्रियान्वयन शासन की मंशानुरूप किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता से करें। लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ दीक्षा जैन, सीएमओ डॉ. उदयनाथ, बीएसए सुरजीत कुमार सिंह, डीआईओएस संतोष राय आदि मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने 102 और 108 एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति पर असंतोष जताते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि लापरवाही बरतने वाली संस्थाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। सेवा की स्थिति में त्वरित सुधार लाया जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे विभाग, जिनकी लापरवाही के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित हो रही है, उनके उत्तरदायी अधिकारियों व कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें