भाजपाई बूथों पर सुनेंगे मन की बात, मां के नाम लगाएंगे पेंड़
Kanpur News - कानपुर। भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र 29 जून को सभी 20845 बूथों पर 'मन की बात', श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि और मां के नाम एक पेड़ कार्यक्रम का आयोजन करेगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने...

कानपुर। भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की ओर से 29 जून को सभी 20845 बूथों पर मन की बात, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि व मां के नाम एक पेड़ कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसे लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पार्टी द्वारा संचालित किए जाने वाले विभिन्न अभियानों को लेकर टोली बैठक कर रूपरेखा निर्धारित की। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सभी बूथों पर रविवार को कार्यकर्ता व पदाधिकारी मन की बात के 123 वें संस्करण को सामूहिक रूप से सुनेंगे। बैठक में सुनील तिवारी, मोहित सोनकर, हर्ष द्विवेदी, प्रेमनाथ विश्नोई, पवन पांडे, आलोक शुक्ला, अर्शी सुल्तान, जितेंद्र सचान, ऋषभ शुक्ला, सौरभ कमल, अमित परिहार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।