Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsVaishya Community to Celebrate Bhama Shah Jayanti in Delhi with Political Unity Discussions

वैश्य शंखनाथ के रूप में मनाई जाएगी भामाशाह की जयंती

Kannauj News - छिबरामऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष ने 28 जून को दिल्ली में राष्ट्रभक्त भामाशाह की जयंती को वैश्य शंखनाथ के रूप में मनाने की योजना साझा की। उन्होंने वैश्य समाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 25 June 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
वैश्य शंखनाथ के रूप में मनाई जाएगी भामाशाह की जयंती

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सौरिख रोड पर आनंद गुप्ता ट्रैक्टर वालों के यहां आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 28 जून को दिल्ली में राष्ट्र भक्त भामाशाह की जयंती को वैश्य शंखनाथ के रूप में मनाने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा वैश्य समाज और व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुमंत गुप्ता ने बताया कि दानवीर राष्ट्रभक्त भामाशाह की 478वीं जयंती 28 जून को प्यारेलाल भवन नई दिल्ली में वैश्य शंखनाथ के रूप में धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में वैश्य समाज की आबादी 20 प्रतिशत है, लेकिन राजनैतिक हिस्सेदारी नगण्य है।

वैश्य समाज को राजनैतिक हिस्सेदारी से सभी राजनैतिक पार्टियां निरंतर उपेक्षित रखतीं हैं। अब समाज एकजुट होकर भामाशाह जयंती पर अपना पक्ष और दावेदारी मजबूती से रखने का प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ब्रजेंदर गुप्ता, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, सांसद प्रवेश खंडेलवाल को आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन में सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा कई सामाजिक प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों और वैश्य समाज से जुड़ी कई अन्य समस्याओं को लेकर बिंदुवार चर्चा की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता टिल्लू, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष आनंद गुप्ता, ऋषि गुप्ता, राजा गुप्ता, अमित गुप्ता, सजल गुप्ता, प्रवेश खंडेलवाल, संजीव गुप्ता, मामनचंद्र गुप्ता, राजीव गुप्ता, आकाश गुप्ता, रामजी गुप्ता, गौतम गुप्ता, रिशू गुप्ता व अंशू गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें