पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट
Jaunpur News - जौनपुर,संवाददाता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों का दो गुट रविवार को आपस

जौनपुर,संवाददाता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों का दो गुट रविवार को आपस में भिड़ गया। मारपीट के दौरान मौके पर हड़कम्प मचा रहा। तीन वाहन भी तोड़ दिए गए। किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले मनबढ़ छात्र फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मारपीट में कई लोगों को चोट आयी है लेकिन वह फरार हो गए। वैसे पिछले दो दिनों से दोनों गुट के बीच तनाव चल रहा था। पुलिस ने गम्भीरता से काम नहीं किया। जिसके चलते मारपीट हो गयी।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले विभिन्न संकायो के छात्रों मे तीन दिन पूर्व किसी बात को लेकर नोक-झोंक हाथापाई हो गयी थी। उसी को लेकर दोनों पक्ष में काफी तनाव था। एक गुट बदला लेने के लिए कुछ बाहरी छात्रों को लेकर पहुंच गया। दोनों पक्ष एक दूसरे को धमकी देने लगा। शनिवार को मुख्य गेट पर एक पक्ष काफी लोगों के साथ दूसरे पक्ष के लोगों को मारने की नियत से मौजूद था। तभी किसी ने इसकी सूचना विवि के शिक्षको को दे दी। शिक्षको ने फौरन पुलिस को सूचना दे दिय। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को खदेड़ कर भगा दिया था। लेकिन रविवार को फिर छात्रों का दोनों गुट आमने-सामने हो गया। जौनपुर शाहगंज मार्ग पर भटानी पेट्रोल पंप के पास दोनों पक्ष आ गये। इस दौरान दोनों ओर से ईट पत्थर और डंडे चले, जिसमें दोनों ओर से कई लोगों की घायल होने की खबर है। पथराव में दो बड़े वाहन और एक बाइक क्षत्रिग्रस्त हो गई । मारपीट की सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचती देख दोनों पक्ष अपने-अपने टूटे वाहनों को लेकर फरार हो गए। पुलिस छात्रों का पीछा की लेकिन वह भागने में सफल रहे । उधर घटना को लेकर दोनों तरफ से तनाव बना हुआ है। पुलिस की माने तो मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।