प्रबंधकों ने बैठक कर दी आंदोलन की चेतावनी
Jaunpur News - जौनपुर,संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की समस्याओं को लेकर स्ववित्तपोषित

जौनपुर,संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की समस्याओं को लेकर स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ.दिनेश तिवारी के नेतृत्व में प्रबंधकों की बैठक बुधवार को एक लान में हुई। जिसमें महाविद्यालयों के प्रबंधक ने अपनी समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया और पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों पर लगाए जा रहे विलंब शुल्क को लेकर नाराजगी जतायी। प्रबंधकों की मानें तो इतने अधिक शुल्क को देने में कई कालेज बंद हो जाएगें। ऐसे में मांग किया कि कुलपति इसका संज्ञान लें। प्रबंधकों ने बताया कि जिन महाविद्यालयों की मान्यता का विस्तरण हुआ था और पूर्वांचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय की मान्यता स्थाई नहीं कर पाया था।
उनके ऊपर 30 हजार प्रति वर्ष के हिसाब से अर्थ दंड लगा दिया गया है। जबकि ऐसा शासन से कोई आदेश नहीं है। विश्वविद्यालय मनमानी तरीके से विलंब शुल्क वसूल रहा है। इतना पैसा महाविद्यालय जमा करने की स्थिति में नहीं है, इसे तत्काल समाप्त कर निरीक्षक मंडल नामित करने के लिए विश्वविद्यालय से वार्ता किया जाए और जरूरत पड़ने पर शासन को भी अवगत कराया जाए। प्रबंधको ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसे ठीक किया जाय वरना महाविद्यालय बंद कर विश्वविद्यालय को चाभी सौंप दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। डॉ.दिनेश तिवारी ने प्रबंधकों को विश्वास दिलाया कि इस पर कुलपति से वार्ता की जाएगी। यदि कुलपति इसे समाप्त नहीं करती है तो मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, राज्यपाल से मिलकर इसे समाप्त कराने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में प्रबंधक महासंघ के संरक्षक अशोक दुबे, भूपेंद्र यादव, प्रबंधक मनीष यादव, विनय सिंह, विनोद तिवारी, रत्नेश तिवारी , संजय सिंह, राघवेंद्र कुमार अंजनी राजकुमार मौर्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।