केदारनाथ जा रही इनोवा रेलिंग तोड़ते हुए पुल से 20 फीट नीचे गिरी, चार दोस्तों की मौत, एक गंभीर
मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा मार्ग पर तेज रफ्तार इनोवा रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में इनोवा सवार चार दोस्तों की मौत हो गई और एक गंभीर है। सभी युवक गुजरात से केदारनाथ की तीर्थयात्रा पर जा रहे थे।

मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा मार्ग पर थाना छपार क्षेत्र में ओवरब्रिज से एक इनोवा अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे गिर गयी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया है। सभी दोस्त गुजरात से केदारनाथ की तीर्थयात्रा पर निकले थे। युवकों के पास से मिले मोबाइलों से नंबर मिलने के बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है।
सोमवार शाम शामली की तरफ से तेज गति से आ रही इनोवा कार अचानक अंनियत्रित होकर पानीपत-खटीमा मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। लगभग 20 फीट नीचे गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही छपार पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार से सभी किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस ने सरकारी एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी छपार विकास यादव ने बताय कि हादसे में भरत, विपुल, अमित व करण की मौत हो गई है। सभी तारापुर गांधीनगर गुजरात के रहने वाले थे। उनका साथी जिगर गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है। सभी युवक केदारनाथ तीर्थयात्रा पर जा रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं परिजनों से भी सम्पर्क कर लिया गया है।