Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Innova going to Kedarnath broke the railing and fell 20 feet down from the bridge four friends died one serious

केदारनाथ जा रही इनोवा रेलिंग तोड़ते हुए पुल से 20 फीट नीचे गिरी, चार दोस्तों की मौत, एक गंभीर

मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा मार्ग पर तेज रफ्तार इनोवा रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में इनोवा सवार चार दोस्तों की मौत हो गई और एक गंभीर है। सभी युवक गुजरात से केदारनाथ की तीर्थयात्रा पर जा रहे थे।

Yogesh Yadav मुजफ्फरनगर, संवाददाता।Mon, 30 June 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ जा रही इनोवा रेलिंग तोड़ते हुए पुल से 20 फीट नीचे गिरी, चार दोस्तों की मौत, एक गंभीर

मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा मार्ग पर थाना छपार क्षेत्र में ओवरब्रिज से एक इनोवा अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे गिर गयी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया है। सभी दोस्त गुजरात से केदारनाथ की तीर्थयात्रा पर निकले थे। युवकों के पास से मिले मोबाइलों से नंबर मिलने के बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है।

सोमवार शाम शामली की तरफ से तेज गति से आ रही इनोवा कार अचानक अंनियत्रित होकर पानीपत-खटीमा मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। लगभग 20 फीट नीचे गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही छपार पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार से सभी किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस ने सरकारी एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:कल मचा रहे थे उत्पात, आज कान पकड़े दिखाई दिए भीम आर्मी कार्यकर्ता, 51 गिरफ्तार

थाना प्रभारी छपार विकास यादव ने बताय कि हादसे में भरत, विपुल, अमित व करण की मौत हो गई है। सभी तारापुर गांधीनगर गुजरात के रहने वाले थे। उनका साथी जिगर गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है। सभी युवक केदारनाथ तीर्थयात्रा पर जा रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं परिजनों से भी सम्पर्क कर लिया गया है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें