भारत ने कभी न तो सरेंडर किया और न करेगा, राहुल गांधी के बयान पर बोले जयंत चौधरी
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार सुबह दस बजे नजीबाबाद तहसील के गांव मकसूदपुर में हवन पूजन कर केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी।

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने शनिवार को बिजनौर में नजीबाबाद तहसील के गांव मकसूदपुर में भूमि पूजन कर केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी। जयंत ने इस दौरान राहुल गांधी द्वारा सरेंडर के बयान को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से न लें, कुछ बातें ताली बजवाने के लिए कही जाती हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने ना कभी सरेंडर किया है न करेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद उन्होंने किरतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को लोगों के सामने रखा।
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार सुबह दस बजे नजीबाबाद तहसील के गांव मकसूदपुर में हवन पूजन कर केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी। शिलान्यास कायक्रम के बाद लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र के भवन का भी लोकार्पण कर अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मीडियो कर्मियों से बातचीत में बताया कि बिजनौर में केंद्रीय विद्यालय की मांग बहुत पुरानी थी, जो अब पूरी हो गई। बिजनौर जैसे पिछड़े जिले में अब दिल्ली जैसी शिक्षा मिल सकेगी। बताया कि कौशल विकास के माध्यम से 60,000 करोड़ की लागत से क्रांतिकारी कार्य होने जा रहे हैं। वहीं मीडिया कर्मियों ने उनसे राहुल गांधी के बयान 'सरेंडर' के बारे में पूछा तो जयंत ने कहा कि कुछ बातें सिर्फ ताली बजवाने के लिए कही जाती हैं, उन्हें गंभीरता से न लें। कहा कि भारत ने कभी न तो सरेंडर किया है और न ही कभी करेगा।