Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband s friend came home with him both of them started doing dirty things wife filed a case

पति के साथ घर आया उसका दोस्त, दोनों करने लगे गंदी हरकत; पत्नी ने रोते हुए पुलिस से बयां किया दर्द

पति अपने साथ दोस्त को भी लेकर घर पहुंचा। पत्नी का आरोप है कि दोनों अश्लील हरकतें करने लगे। महिला ने मना किया तो दोनों उग्र हो गए। उन्होंने उसे धमकी दी। पति और उसके दोस्त की शिकायत लेकर महिला पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरFri, 27 June 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
पति के साथ घर आया उसका दोस्त, दोनों करने लगे गंदी हरकत; पत्नी ने रोते हुए पुलिस से बयां किया दर्द

गोरखपुर में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी का कहना है कि उसके पति के साथ उसका दोस्त घर आया था। दोनों अश्लील करने लगे। मना किया तो दोनों उग्र हो गए। उन्होंने धमकी देनी शुरू कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना को लेकर आसपास के लोग हैरान रह गए हैं।

मामला गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र का है। इस इलाके में रहने वाली एक शादीशुदा महिला अपने पति पर गंभीर इल्जाम लगा रही है। महिला का कहना है कि उसके पति का उसके प्रति अच्छा व्यवहार नहीं है। पति उसके साथ अक्सर झगड़ा करता है। इसी तरह किसी बात पर उसने घर में कलह की और उसे निकल जाने को कह दिया। महिला का कहना है कि उसने अपने पति को मनाने और समझाने की काफी कोशिशें कीं लेकिन वह किसी भी तरह तैयार नहीं हुआ। पति ने उसे घर से भगा दिया। घर से निकाले जाने के बाद महिला मोहरीपुर के पास किराए पर एक कमरा लेकर रहने लगी।

ये भी पढ़ें:सिपाही की पत्नी की फंदे से लटकती मिली लाश, दोनों पैर जमीन और बेड पर टिके थे हाथ

इसके बाद भी पति की हरकतें कम नहीं हुईं। महिला के मुताबिक पिछले 4 जून को उसका पति अपने एक दोस्त के साथ घर आया। घर आते ही दोनों ने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। दोनों की हरकतों से वह हैरान रह गई। पति खुद और उसके सामने दोस्त की ऐसी हरकतें देख उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था की अब क्या करे। महिला का कहना है कि उसने दोनों को ऐसा करने से मना किया। उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों उग्र हो गए। उन्होंने धमकी देनी शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:साली से संबंध बनाने के लिए जीजा बनाने लगा दबाव, 2 बार किया रेप; जानें फिर

थाने में दर्ज कराया केस

पति और उसके दोस्त की अश्लील हरकतों से हैरान-परेशान महिला थाने पहुंची। उसने थाने में पति और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया। महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी सच्चाई सामने आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें