Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Heavy rain in UP for next 48 hours Orange alert issued in hamirpur jhansi and other districts

UP Rain: यूपी में अगले 48 घंटे झमाझम बारिश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

यूपी के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। मेरठ में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। इसके अलावा नेपाल से छोड़े गए पानी से राप्ती नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। उधर, मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 June 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
UP Rain: यूपी में अगले 48 घंटे झमाझम बारिश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

यूपी के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। फर्रुखाबाद में 80, बलरामपुर में 89, फतेहगढ़ में 82.0, आगरा में 56.8 और कानपुर आईएएफ में 50.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वहीं, मेरठ में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। इसके अलावा नेपाल की पहाड़ियों पर हो रही वर्षा के कारण पिछले कई दिनों से बलरामपुर के पहाड़ी नाले उफान पर थे। इस बीच सोमवार को नेपाल से छोड़े गए पानी से राप्ती नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। उधर, मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए कुछ जिलों के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा येलो अलर्ट भी है। यानी अगले 48 घंटे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी।

अमौसी स्थित प्रदेश के मौसम मुख्यालय के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसक गई है। यह पंजाब के फिरोजपुर से सोनीपत, अयोध्या, गया और पुरुलिया होते हुए जा रही है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब की स्थिति से इसको मजबूती मिल रही है। इसके अलावा प्रदेश के दक्षिण हिस्से के ऊपर चक्रवाती हवा की परिस्थितियां हैं जो मानसूनी पूर्वी-पश्चिमी शाखा से प्रतिक्रिया कर रही हैं। ऐसे में मानसून की सक्रियता अगले एक दिन और बढ़ने का पूर्वानुमान है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

1 और 2 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, सहारनपुर और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीरनगर ,कानपुर नगर, कानपुर देहात, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और इसके आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट है।

ये भी पढ़ें:नेपाल से छोड़ा गया पानी, राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में अलर्ट

इन जिलों में मेघगर्जन/वज्रपात की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात ,कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ मथुरा, हाथरस, कासंगज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी में अगले 2 दिन मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें