ट्रेन की चपेट में आने से महिला घायल
Hathras News - फोटो- 25- घायल महिला का जिला अस्पताल में होता उपचार। फोटो- 25- घायल महिला का जिला अस्पताल में होता उपचार। फोटो- 25- घायल महिला का जिला अस्पताल में

फोटो- 25- घायल महिला का जिला अस्पताल में होता उपचार। ट्रेन की चपेट में आने से महिला घायल - हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लाइन पार करते वक्त हुआ हादसा - घायल महिला को आरपीएफ कर्मियों ने उपचार के लिए पहुंचाया जिला अस्पताल हाथरस। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पटरी पार करते वक्त महिला ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गई। हादसे के बाद घायल महिला को आरपीएफ कर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना महिला के परिजनों को दी गई। रविवार की दोपहर को कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव बरवाना निवासी ममता पत्नी भूरी हाथरस रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
यहां पर वह एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पटरी के होते हुए जा रही थी। बीच एक तरफ से ट्रेन आ गई। लोगों ने यह देख शोर मचाया, लेकिन इसी दौरान ममता ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आरपीएफ कर्मियों ने घायल को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।