सादाबाद में लाइब्रेरी में पकड़ी 12 किलोवाट की बिजली चोरी
Hathras News - सादाबाद में लाइब्रेरी में पकड़ी 12 किलोवाट की बिजली चोरीसादाबाद में लाइब्रेरी में पकड़ी किलोवाट की बिजली चोरीसादाबाद में लाइब्रेरी में पकड़ी किलोवाट क

हाथरस। गर्मी बढ़ने के साथ बिजली सिस्टम पर लोड बढ़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विजलेंस ने सादाबाद की एक लाइब्रेरी में छापेमारी की। वहां सिंगल फेस का कनेक्शन मिला। लाइब्रेरी में कई एसी चल रहे थे। टीम ने बिजली चोरी का मुकदमा थाने में दर्ज किया है। बिजली चेकिंग से बिजली चोरों में खलबली मची रही। गर्मी में बिजली चोरी का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है। शहर से देहात तक बिजली चोरी को रोकने के लिए विजिलेंस टीम सक्रिय हो गई है। विजिलेंस के जेई अजय कुमार के नेतृत्व में सादाबाद में एक लाइब्रेरी पर चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान उपभोक्ता से कागजात मांगे गए। वह कागज नही दिखा सका। साथ ही अधिकारियों की मानें तो सिंगल फेस के कनेक्शन पर लाइब्रेरी संचालित हो रही थी। वहां पर लोड अधिक पाया गया। टीम ने 12 किलोवाट की चोरी पाई। विजिलेंस टीम ने लाइब्रेरी संचालक के खिलाफ विजिलेंस थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। इससे बिजली चोरों में खलबली मची रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।